Author- Afsana 02/05/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
समोसा भारत समेत कई देशों में खूब पसंद किया जाता है, लेकिन ये अफ्रीका सोमालिया देश में बैन है जिसका कारण समोसे का तिकोना शेप है।
Credit-Freepik
दिल्ली में शोक से खाया और बेचा जाने वाला कबाब इटली के वेनिस में बैन है वहाँ कि सरकार ने इसे 2017 में ही बैन किया है।
Credit-Freepik
इंडिया में घी को पराठे, मिठाई और भी कई चीजों के साथ खाया जाता है लेकिन अमेरिका में इसका सेवन करना बैन है जिसकी वजह इससे बढ़ने वाला मोटापा और कोलेस्ट्रॉल आदि है।
Credit-Freepik
खस खस का इस्तेमाल कई खाने की चीजों में डाल कर सेवन किया जाता है लेकिन ये खस खस ताइवान,सिंगापुर, सऊदी समेत यूएई जैसे में सख्त बैन है क्योंकि इसमें मॉर्फिन अधिक मात्रा में शामिल होता है।
Credit-Freepik
भारत में अधिकतर बच्चे रंगीन कैंडी को खाना पसंद करते हैं लेकिन कनाडा में इसका सेवन करना मना है कारण ये है कि इससे बच्चे के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है।
Credit-Freepik
तमेटो सॉस का स्वाद किसको पसंद नहीं आता है, भारत से लेकर कई देशों में इसको कई चीजों के साथ खाया जाता है जो कि बच्चों को भी खूब पसंद होता है लेकिन फ्रांस में ये बैन है क्योंकि इसका सेवन बच्चे अधिक किया करते हैं।
Credit-Freepik
च्यवनप्राश को हेल्थ बेनिफिट्स के लिहाज से सभी खूब खाते हैं लेकिन इसी च्यवनप्राश को कनाडा में 2005 से ही बैन कर दिया गया है जिसका कारण है इसमें अधिक मात्रा में लीड और मरक्यूरी का उपयोग किया जाता है।
Credit-Freepik
च्यूइंग गम सभी चबाना पसंद करते हैं लेकिन सिंगापूर में ये इसलिए बैन है क्योंकि वहाँ पर लोग इसे खाने के बाद कहीं भी थूक देते थे जिससे काफी गंदगी हुआ करती थी इसलिए वहाँ की सरकार ने इसे 1992 में बैन कर दिया था।
Credit-Freepik
भारत में भोजन में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सरसों का तेल अमेरिका में यूज करना बैन है जिसका कारण है इरुसिक एसिड है, जिसका अधिक सेवन दिल को गहरा नुकसान पहुंचाता है।