Author- Afsana 1/04/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
अधिक शराब पीने की आदत से फेफड़ों का कैंसर बनता है, जो कि बेहद खरतनाक होता है ।
Credit-Freepik
स्मोकिंग करना सेहत के लिए बेहद हानिकारक है, जिसकी लत शरीर में कैंसर बनाती है।
Credit-Freepik
धूप में सन स्क्रीन बिना लगाए जाने से स्किन डैमेज होती है और स्किन कैंसर होने का खतरा रेहता है।
Credit-Freepik
अधिक मीठा खाने की आदत भी शरीर में इस गंभीर बीमारी को जन्म देने का काम करती है।
Credit-Freepik
कैन्ड फूड्स की पैकिंग में कई प्रकार के केमिकल का उपयोग किया जाता है, इस फूड को खाने की लत भी शरीर में कैंसर बनाता है।
Credit-Freepik
खराब लाइफस्टाइल से अर्थ है लेजी लाइफस्टाइल, जो लोग सुस्त जीवन जीते हैं उनमें भी ये बीमारी पनपने लगती है।
Credit-Freepik
मीट खाने की लत शरीर को हानी पहुंचाती है जिसे बॉडी में कैंसर भी बनने लगता है।
Credit-Freepik
दिन का अधिक समय टीवी और फोन देखने में बिताने से शरीर में मोटापा बनने लगता है जिससे कैंसर होता है।
Credit-Freepik
बाहर का खाना या किसी भी प्रकार का जंग फूड लगातार खाने की आदत से भी शरीर में कैंसर बनने लगता है।