Author- DNP Desk  18/1/2024 

Credit-Google

भारत की इन 8 जगहों से आई है राम मंदिर की ये खास चीजे

Credit-Google

नगाड़ा

 प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बजाये जाने वाले नगाड़ों को खास गुजरात से मंगाया गया है, जिकसी आवाज से भक्तों का स्वागत किया जायेगा।

White Line

Credit-Google

वर्ल्ड क्लॉक

राम मंदिर में खास वर्ल्ड क्लॉक को लखनऊ से मंगाया गया है जो इस तरह दिखाई देता है।

White Line

Credit-Google

अगरबत्ती

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंदिर को इस खास अगरबत्ती को जला कर महकाया जायेगा, जिसकी लम्बाई 108 फील है।

White Line

Credit-Google

ताला 

मंदिर के लिए ताले का भी स्पेशल इंतेजाम कराया गया है, जो की अलीगढ़ से मंगाया गया है।

White Line

Credit-Google

मंदिर में इस सोने की खड़ाऊ को भी देखा जायेगा जो की हैदराबाद से लाई गई है।

White Line

सोने की खड़ाऊ

Credit-Google

दीपक

अयोध्या राम मंदिर में इस विशाल दीपक का भी खास इंतजाम किया गया है, जो की वडोदरा की है।

White Line

Credit-Google

हलवा

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भक्तों को नागपुर का स्वादिस्ट हलवा परोसा जायेगा।

White Line

Credit-Google

लड्डू

मिठाई में लड्डू भी शामिल है जिसे मथुरा-तिरुपति से विशेष रूप से बनवाया जायेगा।

White Line