Author- Afsana 14/05/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
शिमला मिर्च कई रंगों की होती हैं, जिन्हें घर के किचन गार्डन में आसानी से उगाया जा सकता है, इसे उगने में तकरीबन 2 से ढाई महीने का समय लगता है।
Credit-Freepik
पत्ता गोभी एक ऐसी सब्जी है जिसे उगाने में कोई समस्या नहीं आती है, ये बेहद तेजी से गमले में ग्रो करता है।
Credit-Freepik
खीरा गर्मियों में अधिक खाया जाता है, लेकिन आप इसे गर्मी आने से पहले से ही आसानी से उगा सकते हैं, ये बेहद जल्दी उगती है। ।
Credit-Freepik
करेला टहनी वाली सब्जियों की तरह उगाई जाती है, जिससे इसका पौधा भी बेहद जल्दी ग्रो करता है, इस पर सब्जियां भी जल्दी उगने लग जाता है।
Credit-Freepik
लहसुन को वसंत ऋतु में उगाया जाता है, इसका पौधा भी बेहद जल्दी-जल्दी बढ़ता है, जिसे आप अपने किचन गार्डन में उगा सकते हैं।
Credit-Freepik
टमाटर को उगाने के लिए सिर्फ इसके बीज की जरूरत होती है, ये भी बेहद आसानी से उगने वाली सब्जी है।
Credit-Freepik
तोरी खूब जल्दी ग्रो करती है, इसे भी अपने किचन गार्डन में लगाकर अधिक तौरी को उगाया जा सकता है।
Credit-Freepik
इस स्वादिष्ट स्ट्रॉबेरी को भी अपने किचन गार्डन में आसानी से उगाया जा सकता है, इस पौधे पर लगभग 2 महीने में फल आने लग जाते हैं।
Credit-Freepik
ब्लैकबेरी का पौधा भी बहुत तेजी से ग्रो करता है, जिससे इसे लगाने के कुछ समय बाद ही इसमें ब्लैकबेरी का फल भी आने लग जाता है।
Credit-Freepik
लौकी का पौधा भी कम समय में तेजी से बढ़ने वाला पौधा है, जिसमें एक साथ कई लौकी आते हैं।
Credit-Freepik