Author- Afsana  19/05/2024

Credit- Freepik

Gardening Tips: किचन गार्डन को गर्मी की तेज धूप से बचाने के 7 जबर्दस्त उपाय

Credit-Freepik

गर्मी में गार्डनिंग का तरीका

गर्मी के मौसम में अधिक तापमान बढ़ जाने के कारण किचन गार्डन में लगे पौधे मुरझाने लगते हैं, जिसको इस तेज गर्मी से बचना बेहद  जरूरी है चलिए जानते हैं इसके उपाय।

White Line

Credit-Freepik

पौधों की जड़ों में पानी डालें 

 गर्मी के मौसम में पौधों की जड़ों में भरपूर पानी डालना चाहिए, क्योंकि इस मौसम में पौधों को अधिक पानी की जरूरत होती है।

White Line

Credit-Freepik

सुबह के समय पौधों को पानी दें

इस तेज गर्मी के मौसम में पौधों को सुबह-सुबह सूरज निकलने से पहले पानी देना चाहिए, इससे पौधों को अधिक लाभ मिलता है।

White Line

Credit-Freepik

पौधे को ढक दें

 दिन के समय तेज धूप से अगर पौधे लो बचाना चाहते हैं तो इसके लिए अपने पौधे को किसी कपड़े से धक दें जिससे उसमें हवा जाती रहे लेकिन धूप ना लगे।

White Line

Credit-Freepik

सही पौधे का चुनाव करें 

गर्मी में अगर आपको गार्डनिंग करने का शौक है तो आपको मौसम को ध्यान में रख कर ही किचन गार्डन में सब्जियों को उगाना चाहिए, जिससे वो जल्दी खराब ना हो।

White Line

Credit-Freepik

अधिक पौधे लगाएं

गर्मी के मौसम में अगर आपको अपने किचन गार्डन में कोई भी खाली जगह दिखाई दे रही है तो आपको वहां पौधा लगा देना चाहिए, इससे मिट्टी में पानी रहेगा और जड़े ठंडी रहेंगी और भी ठंडी जमीन भी रहेगी।

White Line

Credit-Freepik

कटाई करें

 इस मौसम में सबसे अधिक पौधे सूखते हैं जिसके चकते आपको पौधों की छटाई करते रहना चाहिए, वरना इससे बाकी के पत्ते भी मुरझाने लगजाते हैं।

White Line

Credit-Freepik

पत्तियों पर भी पानी छिड़कें

गर्मी के मौसम में पानी सिर्फ पौधे की जड़ों में ही नहीं पत्तियों पर भी डालना बेहद जरूरी है, इससे पत्तियां में भी नमी बनी रहती है।

White Line