Author- Afsana 12/05/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
किचन गार्डनिंग करने के लिए रेक्टेंगल ग्रो बैग का इस्तमाल करना चाहिए, इसमें टमाटर, धनिया, पुदीना और बैंगन उगाया जा सकता है इसमें सब्जियां काफी जल्दी ग्रो करेंगी।
Credit-Freepik
अगर आप अपने किचन गार्डनिंग करने की सोच रहें हैं तो इसके लिए आपको ट्राइएंगल शेप का भी इस्तेमाल करना चाहिए, इससे भी सब्जियों का पौधा अच्छे से बढ़ता है।
Credit-Freepik
सब्जियों की ज्यादा पैदावार के लिए आपको अपने गार्डनिंग में टमाटर, खीरा, करेला, और शिमला मिर्च के पौधे को लगाना चाहिए, जिससे गार्डन में सब्जियां ज्यादा उगेंगी। ।
Credit-Freepik
सभी सब्जियों को एक साथ उगाने के बजाए अगर सक्सेशन प्लांटिंग मेथड के अनुसार एक प्लांटिंग के बाद दूसरे को लगाया जाए तो इससे मिट्टी अच्छी होती है। जिससे अधिक सब्जियां उगती हैं।
Credit-Freepik
अगर आपके गार्डन में 4 घंटे से ज्यादा की धूप आती है तो उस जगह से सब्जियों के प्लांट को हटा दें, और कम धूप वाले स्थान पर पौधा रखें।
Credit-Freepik
जैविक कीटनाशक के छिड़काव से सब्जियों की पैदावार को बढ़ाया जा सकता है।
Credit-Freepik
कम्पेनियन पौधों के अनुसार भी आप अपने गार्डन में सब्जियों को उगा सकते हैं, इसमें आप ज्यादा जल्दी उगने वाली सब्जियों को एक साथ बो दें जिससे एक समय पर ज्यादा सब्जियां मिल जाएंगी।
Credit-Freepik
इन सभी चीजों के साथ अच्छी तरह और समय पर उगे सब्जियों को पाने के लिए पौधों में समय समय पर पानी डालना भी बेहद जरुरी है।
Credit-Freepik