Author- Afsana  11/05/2024

Credit- Freepik

Gardening Tips:सिंगल रूम के घर में इन तरीकों से करें किचन गार्डनिंग

Credit-Freepik

सही जगह

एक रूम के कमरे में किचन गार्डनिंग करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, प्लांटिंग करने के लिए सबसे पहले पौधे रखने की जगह को चुनन लें, जिसके लिए आप बालकनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

कंटेनर का करें यूज

किचन गार्डनिंग के लिए आपको कंटेनर का जरूर इस्तेमाल करना है, जिससे आपके रूम की ज्यादा जगह भी नहीं घिरेगी और आप आराम से गार्डनिंग कर सकेंगे।

White Line

Credit-Freepik

गार्डनिंग के लिए पौधे

किचन गार्डनिंग के लिए वैसे तो आप किसी भी पौधे का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन कम जगह को ध्यान में रखते हुए उन पौधों को लगाएँ जो कम समय में जल्दी ग्रो करते हैं।

White Line

Credit-Freepik

वाटरिंग किचन गार्डनिंग

एक रूम के घर में कम स्पेस होने के बाद भी अगर आपको किचन गार्डनिंग करने का शौक है तो आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है वाटरिंग किचन गार्डनिंग,  जिससे आप आसानी से गार्डनिंग कर सकेंगे।

White Line

Credit-Freepik

गमलों के साइज का रखें ध्यान

कम जगह होने के कारण आपको अपने पौधे के गमले का साइज भी ध्यान में रखना चाहिए, जिससे कम स्पेस में आप अधिक गमले लगा सकेंगे।

White Line

Credit-Freepik

पौधे पर टैग लगाएँ

आपको अपने सभी पौधे में टैग भी लगाना चाहिए, जिससे आपको एक साथ रखे पौधे की आसानी से पहचान हो जाएगी।

White Line

Credit-Freepik

सही मिट्टी का इस्तेमाल करें

बाकी सभी चीजों की तरह बेहद जरूरी है सही मिट्टी का चुनाव करना, इससे ही आपके किचन गार्डन के पौधे हरे भरे रह सकेंगे और पौधा अच्छे से ग्रो भी करेगा।

White Line

Credit-Freepik

इस तरह लगाएँ गमले

कम जगह में पौधों को मैनेज करना बेहद जरूरी है जिसके लिए आप पौधों को रखने का स्टैंड का उपयोग कर सकते हैं या फिर आप हैंगिंग प्लांट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

White Line