Author- Afsana 30/05/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
किचन गार्डनिंग करने का शौक सभी को होता है, लेकिन जो लोग घर शिफ्ट करते हैं उन्हें अपने किचन गार्डनिंग को लेकर काफी चिंता हो जाती है कि वह कैसे नई जगह पर गार्डनिंग कर सकेंगे, तो घबराए नहीं हम आपको कुछ तरीकें बताते हैं।
Credit-Freepik
नए जगह पर गार्डनिंग शुरू करने से पहले वहां का स्पेस जरूर देख लें, जिससे आपके पौधों को पूरी धूप के साथ हवा भी प्राप्त हो सके।
Credit-Freepik
नए घर में नए प्लांट को लगाते समय उनमें ऑर्गेनिक खाद का ही इस्तेमाल करें, इससे गार्डन के सभी पौधे हरे भरे रहने के साथ अच्छे से ग्रो भी करेंगे।
Credit-Freepik
गार्डनिंग करने के लिए कई प्रकार के टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी जरूरत आपको भी पड़ेगी और वो टूल्स हैं स्प्रे पंप, प्रूनेर, वॉटर केन, ट्रोवल, और सिडलिंग ट्रे ये सभी टूल्स आपके पास जरूर होना चाहिए।
Credit-Freepik
अपने न्यू किचन गार्डन में पौधों को मैंटेन करके रखें अगर आपने सभी को एक साथ चिपका-चिपका कर रख देते हैं तो पौधों को ग्रो करने के लिए कम जगह मिलेगी और वो अच्छे से ग्रो नहीं कर सकेंगे इसलिए पौधों के बीच थोड़ा गैप रखें।
Credit-Freepik
अपने नए किचन गार्डन में सभी पौधों को गमले में या ग्रो बैग में ही लगाएं इससे पौधों को बढ़ने में आसानी होगी।
Credit-Freepik
अपने गार्डन के लिए आपको किसी भी मिट्टी का इस्तेमाल नहीं करना है, इसके लिए आपको दोमट मिट्टी का इस्तेमाल करना है और उसमें गोबर को भी मिला सकते हैं।
Credit-Freepik
इस समय आपके पौधे नए हैं तो इसके लिए आपको प्लांट्स में पानी डालने के समय का खास ख्याल रखना है जिसके लिए आपको सुबह के समय सूरज निकलने से पहले पानी देना चाहिए।
Credit-Freepik