Author- Afsana  28/05/2024

Credit- Freepik

Gardening Tips: इन आसान तरीकों से करें इंडोर प्लांट्स की केयर, हरे भरे रहेंगे पौधे

Credit-Freepik

इंडोर प्लांट्स की सही देख भाल

गर्मी के मौसम में केवल आउटडोर प्लांट्स को ही नहीं इंडोर प्लांट्स को भी पूरी देख भाल की जरूरत होती है, यदि इन पौधों पर ध्यान ना दिया जाए तो ये भी मुरझा सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

पानी देने का सही समय

गार्डन में रखे पौधों के लिए पानी डालने का सही समय सूरज निकलने से पहले और शाम को सूरज ढलने के बाद होता है। इसी तरह घर के इंडोर प्लांट्स को भी हरा भरा रखने के लिए सेम समय पर पानी डालें।

White Line

Credit-Freepik

धूप ना लगने दें

इंडोर प्लांट्स को धूप अधिक क्षति पहुंचा सकती है, इसलिए इन्हें घर की खिड़की या उन जगहों से हटा कर रखें जहां पर ज्यादा धूप आती है।

White Line

Credit-Freepik

प्लांट्स को हवा लगाएं

चाहे किसी भी तरह का पौधा क्यों ना हो उसे अपनी ग्रोथ के लिए सुनिश्चित हवा की जरूरत होती ही है, इसलिए अपने प्लांट को थोड़ी देर खुली खिड़की के पास जरूर रखें।

White Line

Credit-Freepik

खाद का उपयोग करें

गर्मी के मौसम में इंडोर प्लांट्स को और अधिक हरा भरा बनाने के लिए आप उसमें घर में बनाए हुए खाद का भी उपयोग कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

पानी की मात्रा तय करें

घर की शोभा बढ़ने वाले इनडोर प्लांट्स को अधिक पानी की जरूरत नहीं होती है, अगर जरूरत से ज्यादा पानी डाल देंगे तो इससे पौधा सड़ कर नष्ट हो सकता है इसलिए कम मात्रा में ही पानी डालें।

White Line

Credit-Freepik

पत्तियों का इस तरह रखें ख्याल

अकसर पौधे की पत्तियों पर अधिक धूल मिट्टी जम जाने के कारण उसके पोर्श ब्लॉक हो जाते हैं जिससे प्लांट सूखने और मुरझाने लगते हैं, इसलिए पत्तियों को भी समय-समय पर क्लीन करते रहें।

White Line

Credit-Freepik

गर्माहट से रखें दूर

घर में लगे इंडोर प्लांट्स बाकी पौधों के मुकाबले काफी नाजुक होते हैं, जिस कारण तेज गर्मी के मौसम में उनकी अधिक देख भाल करने  जरूरत होती है। इसलिए इन प्लांट्स को तेज गर्म हवा से भी बचाकर रखना चाहिए।

White Line