Author- Afsana  27/05/2024

Credit- Freepik

Gardening Tips: धूप से मुरझाए हुए पौधों में जान डाल देंगे ये 8 टिप्स

Credit-Freepik

मुरझाए हुए पौधों की छटाइ करें

गर्मी के मौसम में अकसर धूप में रखे पौधे जल जाते हैं, जिनको सही समय पर ना हटाया जाए तो वो पूरे पौधे के पत्ते को खराब कर देती हैं, इसलिए जहां से पत्ता जलना शुरू करे वहां से उसे काट दें।

White Line

Credit-Freepik

पौधों को नमी वाली जगह पर रखें

 मई जून के महीने में पौधों को जानदार रखने के लिए उन्हें धूप वाली जगह से हटाकर छाया वाले स्थान पर शिफ्ट कर दें, इससे प्लांट खूब हरा भरा भी रहेगा।

White Line

Credit-Freepik

नियमित पानी दें

गार्डन में लगे सभी पौधों में वापस जान डालने के लिए उनमें नियमित रूप से पानी  डालना बेहद जरूरी है, इससे पौधे स्वस्थ रहने के साथ ग्रो भी करेंगे।

White Line

Credit-Freepik

जले हुए पौधे को छाया में रखें

अपने किचन गार्डन के जो पौधे धूप के कारण जल गए हैं उन्हें जितना हो सके छाया में रखें, ऐसा करने से भी पौधे अपनी रिकवरी जल्द ही कर पाते हैं।

White Line

Credit-Freepik

पौधों में फ़िल्टर्ड पानी डालें

नल के पानी के बदले पौधे में फ़िल्टर्ड किया हुआ पानी डालना अधिक लाभदायक है, इसके लिए आप बारिश के पानी को किसी बर्तन में इखट्टा करके फिर उसे पौधों में डालें, ऐसा करने से मुरझाए हुए पौधे भी खिल उठेंगे।

White Line

Credit-Freepik

उर्वरक का इस्तेमाल ना करें

पौधे के मुरझा जाने पर उनमें उर्वरक डालने की गलती कभी ना करें, इससे प्लांट की कोमल जड़ों को और अधिक नुकसान पहुंच सकता है, जब पौधा वापस से ठीक हो जाए तब आप उर्वरक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

पत्तियों पर भी पानी का  छिड़काव करें

अमूमन लोग पौधे की जड़ों में पानी डालना ही काफी समझते हैं लेकिन अगर पौधे जल रहे हैं या मुरझा रहे हैं तो उस स्थिति में पत्तियों पर भी पानी का छिड़काव करना जरूरी हो जाता है।

White Line

Credit-Freepik

गमले को बदल दें

 ये सभी तरकीब आजमाने के बाद भी अगर आपका प्लांट मुरझाता जा रहा है तो इस स्थिति में आपको अपने पौधे का गमना तुरंत बदल देना चाहिए।

White Line