यहां जानें कौन उंगली में कौन सा रत्न पहनें

Author: Diksha Gupta Date: 21/11/2023

Credit- Google Images

ज्योतिष शास्त्र

Credit- Google Images

ज्योतिष शास्त्र अनुसार रत्न अलग-अलग तरह की एनर्जी को अपनी तरफ खींचते हैं।

रत्नों का महत्व

Credit- Google Images

उंगलियों के हिसाब से अंगूठी पहनने से न केवल कुंडली के संकट दूर होते हैं बल्कि किस्मत बदल देने वाला रहता है।

क्या काम

Credit- Google Images

हमारी उंगलियों का संबंध ग्रहों से होता है ऐसे में उसके हिसाब से अंगूठी पहनकर ग्रहों को मजबूत कर सकते हैं।

कैसे करें धारण

Credit- Google Images

किसी भी उंगली में यूंही किसी भी रत्न को धारण नहीं करना चाहिए, आज आपको उंगली के हिसाब से रत्न पहनने का सही तरीका बता रहे हैं।

अंगूठे में

Credit- Google Images

हमारे हाथ का सबसे अलग हिस्सा अंगूठा ही होता है, इसके लिए कुछ खास नियम नहीं हैं मगर रूबी या गार्नेट पहनना सबसे अच्छा रहता है।

तर्जनी उंगली

Credit- Google Images

हमारे हाथ की यह उंगली देनगुरू बृहस्पति से जुड़ी होती है जिसमें पीले रंग का पुखराज या सिट्रीन पहनना शुभ होता है।

मध्यमा (बीच की)

Credit- Google Images

बीच वाली इस उंगली का संबंध शनि ग्रह से होती है, अशांत मन की शांति और फोकस को बढाने के लिए इसमें नीलम धारण करना चाहिए।

अनामिका उंगली

Credit- Google Images

मिंडल फिंगर के बराबर में अनामिका होती है, यह वाला भाग सुर्य से जुड़ा होता है इसलिए सुख और शांति के लिए इसमें मणिक पहनना अच्छा रहता है।

सबसे छोटी

Credit- Google Images

हाथ की सबसे छोटी बुध ग्रह को दिखाती है, जिंदगी में आनंद, जुनून और दिमाग के विकास के लिए पन्ना पहनना सबसे बढिया रहता है।