Author- Afsana  6/07/2024

Credit- Freepik

बरसात के मौसम में डोरमेट से आने वाली बदबू को इन तरीकों से करें छूमंतर

Credit-Freepik

फुट मेट्स

सभी के घरों के दरवाजे पर या रूम के बाहर फुट मैट को रखा जाता है जिससे पैरों में लगी धूल मिट्टी बिस्तर या घर में ना पहुंच जाए। लेकिन इस मैट में बदबू भी आ जाती है, चलिए इससे राहत पाने के उपाय जानते हैं।

White Line

Credit-Freepik

मानसून में आती है बदबू

घर के दरवाजे पर रखे फ्लोर मैट में से बरसात के मौसम में बदबू आ जाती है जिसके कई बड़े कारण है। लेकिन इस समस्या से छुटकारा पाना आसान है।

White Line

Credit-Freepik

बिना धोए इन तरीकों से  बदबू करें कम

ऐसे कई ट्रिक्स हैं जिनसे आप अपने डोर मैट से बिना धोए बदबू को कम कर सकते हैं। जिसमें से पहला है कि आप गीले फ्लोर पर मैट ना बिछाएं।

White Line

Credit-Freepik

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

डोर मैट से बदबू कम करने के लिए आपको बेकिंग सोडा लेना है और उसे मैट के ऊपर डाल कर 45 मिनट तक छोड़ देना है। इससे बदबू काफी हद तक कम हो जाएगी।

White Line

Credit-Freepik

सिरके से बदबू होगी कम

सफेद सिरका नेचुरल बदबू को कम करने में मदद करता है इसके लिए एक स्प्रे बोतल में पानी और सिरका बराबर मात्रा में मिला कर मैट पर स्प्रे करना है। इससे भी बदबू कम हो जाएगी।

White Line

Credit-Freepik

एसेंशियल तेल भी आएगा काम

 इस ऑयल की तेज सुगंध से आने वाली बदबू को आसानी से कम किया जा सकता है। इसके लिए इस ऑयल को एक बोतल में पानी के साथ डालकर मैट पर स्प्रे कर दें।

White Line

Credit-Freepik

चारकोल भी बदबू को करे कम

एक्टिव चारकोल बदबू को कम करने में मदद करता है। इसका पाउडर मैट के आस–पास रख दें और बदबू कम हो जाएगी।

White Line

Credit-Freepik

मैट को धूप में रख दें

बरसात में फुट मैट से आने वाली बदबू को कम करने के लिए सबसे आसान तरीका धूप है। अगर आप डोर मैट को दिन भर धूप में रख देंगे तो इससे भी बदबू गायब हो जाएगी।

White Line