Author- Esika Shaw 19/05/2024

Credit- Google Images

स्किन के लिए फायदेमंद है घी, जानें कैसे

Credit-Google Images

घी का इस्तेमाल 

घी में ओमेगा-3 नाम का फैटी एसिड पाया जाता है, जिससे चेहरा मॉइस्चराइज रहता है और झुर्रियों को पड़ने से रोक सकता है।

White Line

Credit-Google Images

फायदेमंद 

हमारे सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए घी बहुत फायदेमंद है तथा इसके इस्तेमाल से आप अपने स्किन में चमक ला सकतें है। आइये देखते है इसके और फायदे।

White Line

Credit-Google Images

झुर्रियों से बचाएं

घी में ओमेगा-3 नाम का फैटी एसिड पाया जाता है, जिससे चेहरा मॉइस्चराइज रहता है और झुर्रियों को पड़ने से रोक सकता है।

White Line

Credit-Google Images

दाग-धब्बे हटाएं

घी में विटामिन-A पाया जाता है, जो दाग-धब्बों को हटाने में मदद करता है तथा नई सेल्स के निर्माण में मददगार है।

White Line

Credit-Google Images

त्वचा में चमक 

स्किन में घी जरूर लगाना चाहिए क्योकि घी में एंटीऑक्सीडेट होता है जिससे स्किन निखरती है।

White Line

Credit-Google Images

स्किन रिपेयर

घी में पाया जाने वाला ओमेगा-3 फैटी एसिड स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है।

White Line

Credit-Google Images

फटे होठों को मुलायम बनाएं

रोजाना फ़टे हुए होटों पर घी लगाने से आपके लिप्स सही रहेंगे।

White Line

Credit-Google Images

डार्क सर्कल्स

घी डार्क सर्कल्स को ठीक करने में भी बहुत सहायक है तथा यह त्वचा पोषक देता है।

White Line