Author- Afsana 24/07/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik+Google
सावन का महीना वैवाहिक और कुंवारी कन्याओं के लिए लाभ दायक है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस पावन महीने में कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर मिल सकता है।
Credit-Freepik
कुंवारी लड़कियों को 11 दिन तक पीले कपड़े में शिव जी की पूजा करनी चाहिए और शिवलिंग पर इत्र अर्पित करने के साथ 108 बार ओम पार्वती पतये नमः का जाप करते रहें।
Credit-Freepik
भगवान शिव को नागकेसर खूब पसंद हैं, इसे सावन में शिव जी को अर्पित करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और इससे कुंवारी कन्निया को मनपसंद वर की प्राप्ति होती है।
Credit-Freepik
मनपसंद का वर पाने की इच्छा को पूरा करने के लिए मिट्टी का शिवलिंग बनाकर उसपर 108 बेलपत्र अर्पित करें।
Credit-Freepik
ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः, ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरूवे नम:, ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा इन सभी मन्त्रों में से आप किसी भी मंत्र का जाप कर सकते हैं।
Credit-Freepik
योग्य वर पाने के लिए कुंवारी कन्नियायें सोला सोमवार का भी व्रत रख सकती हैं इससे भोलेनाथ प्रसन्न होकर मनचाहे वर की मनोकामना पूरा करते हैं।
Credit-Freepik
भगवान शिव जी पर पांच फलों के रस से अभिषेक करने से भी मनचाहे वर से विवाह का योग बन सकता है।
Credit-Freepik
जो कन्नियाएं मनपसंद वर चाहती हैं या जिनके विवाह में बहुत देरी हो रही है वो लड़कियां शिवलिंग पर केसर मिश्रित जल अर्पित करें।