गोवा का बना रहे हैं प्लान और बजट है कम तो रखें इन चीजों का ध्यान!

Picture Credit - Google

अगर आप भी कही बाहर घूमने का प्लान (planning) बना रहे है तो आप उसके लिए एक योजना बनाते होंगे, कई बार बिना किसी योजना के ही अचानक प्लान बना लेते होंगे।

Picture Credit - Google

ऐसे में अगर आप गोवा जाने का प्लान बना रहे है तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। तो आइए जानते है।

Picture Credit - Google

अक्टूबर से मिड मार्च के बीच की बुकिंग कराएं। गोवा की यात्रा के लिए यह समय बहुत अच्छा है। इस समय के बीच आपको कई आकर्षक डील मिल सकती हैं। समुद्रों पर भीड़ कम मिलेगी और रहने के लिए जगह भी आसानी से मिल जाएगी।

Picture Credit - Google

आप ऐसे बीचों पर जाएं, जो बहुत ज्यादा पॉपुलर न हों। जैसे बटरफ्लाई बीच, होलेंट बीच, और गलगी बागा अच्‍छी जगह हैं।

Picture Credit - Google

गोवा में ऐसी कई जगह हैं, जहां पर वास्तुकला का अदभूत नजारा देखने को मिलेगा। साथ ही आप अगर गोवा टू व्हीलर जाएंगे तो आपका काफी पैसा बचेगा।

Picture Credit - Google

एडवेंचर स्‍पोट़र्स के मजे लिए बिना आपकी गाेवा की यात्रा अधूरी है। यहां पर स्कूबा डाइविंग, कयाकिंग, जेट स्कीइंग, विंडसर्फिंग और पैरासेलिंग काफी पॉपुलर एडवेंचर स्‍पोट़र्स हैं।

Picture Credit - Google