Author: Diksha Gupta Date: 25/11/2023
Credit- Google Images
Credit- Google Images
मजबूत बालों को पाने की चाह हर किसी के अंदर होती है, इसके लिए कुछ स्पेशल टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Credit- Google Images
इस बात से कोई फरक नही पड़ता कि आपके बाल किस तरह के हैं, हफ्ते में 2-3 बार अच्छे से तेल मालिश जरूर करनी चाहिए।
Credit- Google Images
बालों पर इस्तेमाल किये जाने वाले शैंपू का भी काफी असर पड़ता है इसलिए कम केमिकल्स वाले माइल्ड शेंपू का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
Credit- Google Images
कई लोग सीधे कंघी लेकर गीले बालों को सुलझाने लग जाते हैं, इस आदत को छोड़कर सूखे हुए बालों को पहले हाथों की उंगलियों से सुलझाना चाहिए।
Credit- Google Images
बाल काफी नाजुक होते हैं, हद से ज्यादा हीटनर्स और जैल जैसी चीजे इन्हें रूखा और बेजान बना देती हैं इनसे बचना चहिए।
Credit- Google Images
बालों को सिल्की क्रंची से हल्का ही बांधना चाहिए, इससे बाल कम टूटते हैं और जड़ें भी मजबूत बनी रहती हैं।
Credit- Google Images
बालों पर नेचुरल हिना और अच्छी क्वालिटी के कलर्स का भी इस्तेमाल करना चाहिए, वरना ये वक्त से पहले ही अपनी चमक खो देते हैं।
Credit- Google Images
ऐलोवेरा जैल हेयर केयर करने का एक नेचुरल तरीका है, इसे इस्तेमाल करने से बाल काफी हद तक सॉफ्ट हो जाते हैं।
Credit- Google Images
बालों की प्रोपर ग्रोथ के लिए मैथी दाना भी किसी दवाई से कम नहीं हैं इसका मास्क लगाने से लेकर खाने कई तरीकों से प्रयोग कर सकते हैं।
Credit- Google Images
हेयर सॉफ्ट करने के लिए दही का अच्छी मात्रा में प्रयोग करना चाहिए. ड्रेनड्रफ से बचाने के लिए इसे नींबू के साथ भी लगा सकते हैं।