Author : Anshika Shukla Date : 09-02-2024
Credits : Google Images
Credit-Google Images
खट्टे फल जैसे चेरी, अंगूर, संतरा और नींबू का सेवन कुत्तों के लिए जानलेवा हो सकता है , इसलिए उन्हें ये खिलाने से बचें।
Credit-Google Images
कुत्तों को नट्स और दालचीनी कभी नहीं खिलानी चाहिए, इसका सेवन उन्हें बीमार बना सकता है।
Credit-Google Images
नमक में मौजूद सोडियम आयन कुत्तों के लिए ज़हर के समान होता है। इसे खाने से उन्हें उलटी, दस्त और हाई ब्लड प्रेशर समस्याएं हो सकती हैं।
Credit-Google Images
आइसक्रीम में चीनी की मात्रा ज्यादा होती है जो कुत्तों के लिए अच्छी नहीं होती।
Credit-Google Images
रॉ मीट यानी कच्चे मांस में मौजूद एस्चेरिचिया कोली और साल्मोनेला जैसे बैक्टीरिया डॉगी के शरीर पर बुरा असर डालते हैं।
Credit-Google Images
कुत्तों को चॉकलेट बिल्कुल नहीं खिलानी चाहिए , इसके सेवन से उनकी तबियत बिगड़ सकती है।
Credit-Google Images
अंडे खाने से कुत्तों को त्वचा और हेल्थ खराब हो सकती है क्योंकि अंडे खाने से उनमें बायोटीन की मात्रा कम हो जाती है।
Credit-Google Images
कैफीन युक्त चीज़ों में मौजूद मिथाइलक्सैन्थिन कुत्तों के लिए जानलेवा हो सकता है।