Author- Naaz Parveen 27/04/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
गर्मियां आते ही हमारे अंदर तरबूज खाने और उसे बाजार से खरीदने की एक्साईटमेंट बढ़ जाती है।
Credit-Freepik
बचपन से ही हमने तरबूज का रंग लाल देखा और सूना है लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि यह किसी और रंग का भी हो सकता है।
Credit-Freepik
जी हां होता है, आपको यह जानकार काफी हैरानी होगी कि तरबूज का रंग केवल लाल ही नहीं पीला भी होता है।
Credit-Freepik
बात की जाए लाल और पीले तरबूज के बीच अंतर की तो, आपको बता दें पीले तरबूज लाल के मुकाबले काफी अधिक मीठे और रसीले होते हैं।
Credit-Freepik
पीले तरबूज लाल की तरह बाहर से हरे ही दिखते हैं लेकिन, अंदर से डार्क पीले।
Credit-Freepik
यह तरबूज मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में उगाए जा रहे हैं जिसे आप अपनी मार्किट से भी ले सकते हैं।
Credit-Freepik
लाल तरबूज की तरह इन तरबूजों की मांग भी लोगों के बीच तेज़ी से बढ़ रही है।
Credit-Freepik
अगर आप तरबूज का एक नया टेस्ट चाहते हैं तो, आपको यह पीला तरबूज जरूर ट्राई करना चाहिए।