Author- DNP Desk 24/12/2023
Credit-Instagram
Credit-Instagram
सर्दियों में अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए दूध से चेहरे पर मसाज करें, इससे आप का चेहरा ग्लो करेगा।
Credit-Instagram
एक चम्मच गुलाबजल में 4-5 बूंद नीबू का रस घोल कर उसमें ग्लिसरीन अच्छे से मिला कर रात को सोते समय लगाए इससे आप के चेहरे की स्कीन ड्राई नहीं होगी।
Credit-Instagram
बादाम के तेल को रोज रात को सोने से पहले लगाए जिससे आपके चेहरे को जबरदस्त निखार मिलेगा।
Credit-Instagram
शर्दियों में चाय, कॉफी का ज्यादा यूज न करें इससे आप का चेहरा अंदर से खराब होता है, इसके बदले गुनगुना पानी पिए।
Credit-Instagram
हफ्ते में 2 बार चेहरे पर यह एलोवेरा का रस लगाने से आपके चेहरे पर शाइनिंग और स्मूथनेस भी दिखाई देगा।
Credit-Instagram
चेहरे पर निखार के लिए आप ओटमील में दूध मिला कर खाए इससे आपका फेस स्कीन हेल्दी रहेगा।
Credit-Instagram
सर्दियों में हमेशा कम प्यास लगती है लेकिन आप को फेस पर ग्लो कायम रखने के लिए हमेशा पानी का सेवन करना है।
Credit-Instagram
मुंह धोने के लिए आप को ठंडा पानी नहीं बल्कि हल्का गुनगुना पानी लेना है जो आप के फेस को ड्राई नहीं होने देगा।