Author- Naaz Parveen 29/03/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik and World of Statistics
World of Statistics रिपोर्ट्स के अनुसार एक इंसान अपनी पूरी जिंदगी में कुल 117 व्यतीत करता है।
Credit-Freepik and World of Statistics
इसी तरह World of Statistics ने कई और कामों का भी डाटा बताया है, जसके अनुसार एक इंसान अपनी पूरी लाइफ में 26 साल सोता और 12 साल काम करता है।
Credit-Freepik and World of Statistics
इसी के साथ हर व्यक्ति अपनी लाइफ में 8.8 साल टीवी देखता और 8.5 साल तक शॉपिंग करता है।
Credit-Freepik and World of Statistics
यहीं इस रिपोर्ट द्वारा बताया गया है कि, एक इंसान 3.6 साल ईटिंग-ड्रिंकिंग के साथ सोशल मीडिया पर 3 इयर्स तक ब्यतीत करता है।
Credit-Freepik and World of Statistics
साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक एक व्यक्ति 2 साल लोगों से मिलने और 1.5 साल घूमने फिरने में व्यतीत करता है।
Credit-Freepik and World of Statistics
लोग अपने पूरे जीवन में 1.25 साल घर के काम करने और 1.2 साल एक्सरसाइज करने में बिताता हैं।
Credit-Freepik and World of Statistics
रिपोर्ट्स के मुताबिक लोग 1 साल पार्टी एंड क्लबिंग में बिताने के साथ ऑनलाइन पोर्न देखने में 300 दिन व्यतीत करते हैं।
Credit-Freepik and World of Statistics
और आपको बता दें, लोग टॉयलेट में अपने 240 दिन तो वहीं ट्रैफिक में 60 डेज बिताते हैं।
Credit-Freepik and World of Statistics
यहीं लोग रोने में अपने 30 घंटे तो वहीं हंसने में 240 दिन व्यतीत करते हैं।