Author- Afsana 20/01/2024

Credit- Google

सर्दियों में कितना पानी पीना चाहिए ?

Credit-Google

शरीर के लिए जरूरी

पानी हमारे शरीर के लिए कितना जरूरी है ये बात हम सभी जानते हैं, लेकिन ये जानना भी जरूरी है कि हमें सर्दियों में कितना पानी पीना चाहिए।

White Line

Credit-Google

इतना पानी पीना है जरूरी

ऐसा नहीं है कि हमारे शरीर को सिर्फ गर्मियों में ही 8 से 10 ग्लास पानी की जरूरत होती है, असल में हमारे शरीर को उतनी ही मात्रा में सर्दियों में चाहिए होता है।

White Line

Credit-Google

कम प्यास लगने का कारण

सर्दियों में सभी को कम प्यास लगती है, इसका कारण ठंडा मौसम है जिससे हमें पानी पिने की जरूरत महसूस नहीं होती है, लेकिन ठंड में भी 3.5 लीटर पानी ही पीना चाहिए।

White Line

Credit-Google

लापरवाही

 गर्मियों में हम सभी पानी पीने का खूब ध्यान रखते हैं वही सर्दियों में ठंडे  मौसम में हम सभी पानी न पीने की भूल जान के करते हैं।

White Line

Credit-Google

वातावरण से है जुड़ाव

 हमारी प्यास मौसम पर निर्भर करती है, यदि अधिक गर्मी होती है तब हमें ज्यादा प्यास लगती है वहीं सर्दी के मौसम में मौसम ठंडा रहता है तो हमें कम प्यास महसूस होती है।

White Line

Credit-Google

छोटी उम्र के बच्चो के लिए

 बड़ों के मुकाबले बच्चों को अधिक पानी का सेवन करना चाहिए, क्योकि उनकी दिन भर की एक्टिविटीज बड़ो के मुकाबले ज्यादा भाग दौड़ वाली होती है।

White Line

Credit-Google

पानी पीने का लाभ

दिन भर में पानी का अधिक सेवन करने से शरीर कई बिमारियों से दूर रहता है, इसलिए सुबह सवेरे सभी को पानी पीने की सलाह दी जाती है।

White Line

Credit-Google

पानी इसलिए है जरूरी

 पानी की कमी से शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाता है, जिसका असर स्किन और ब्रेअथिंग लेने में पड़ता है, इसलिए सभी बिमारियों से दूर रहने के लिए पानी का सेवन करना जरूरी है।

White Line