आपकी हाइट पर  कितना होना चाहिए वज़न, ऐसे करें कैलकुलेट

Author : Anshika Shukla Date : 11-02-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

वज़न

किसी व्यक्ति का परफेक्ट वजन कितना होना चाहिए? किसी व्यक्ति का वजन कितना होना चाहिए, इसके लिए उस व्यक्ति की उम्र, लंबाई, लिंग और जन्म के कारक को भी ध्यान में रखना पड़ता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कैसे होता है कैलकुलेट

मेडिकल साइंस में बीएमआई BMI फॉर्मूला के आधार पर किसी व्यक्ति को परफेक्ट वजन मापा जाता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

BMI निकालने का फॉर्मूला

बीएमआई निकालने के लिए किसी व्यक्ति की ऊंचाई और वजन को एक फॉर्मूले में सेट करना होता है। यह फॉर्मूला है:- BMI = वजन / (ऊंचाई X ऊंचाई)

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

परफेक्ट वेट

अगर किसी व्यक्ति का बीएमआई 18.5 से 24.9 के बीच है तो यह परफेक्ट वेट माना जाता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अंडरवेट

अगर किसी व्यक्ति का का बीएमआई 18.5 से नीचे हैं तो उसे अंडरवेट माना जाएगा।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ओवरवेट

अगर किसी व्यक्ति का बीएमआई 25 से 29.9 के बीच है तो उसका वजन बढ़ा हुआ है यानी ओवर वेट मन जाएगा।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ओबेसिटी

वहीं अगर किसी व्यक्ति का बीएमआई 30 से ज्यादा है तो इसका मतलब है कि उसे मोटापा की बीमारी है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

वेट को करें मैंटेन

अगर आप अंडर वेट या ओवर वेट हैं तो अपने वज़न को मैंटेन करने की कोशिश करें।  अच्छा आहार और व्यायाम से आप हेल्थी वेट मैंटेन कर सकते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

आरती में इस चीज़ को डालने के हैं अनेकों फायदे

सफ़ेद लाइन