सर्दियों में इन टिप्स से रखें तुसली के पौधे का ख़याल

Author : Anshika Shukla Date : 27-12-2023

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

सर्दियों में मुरझाती है तुसली

तुलसी का पौधा सर्दियों के मौसम में अक्‍सर सूखने या फिर मुरझाने लगता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

तुलसी का मुरझाना अशुभ

धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा कभी भी सूखना और मुर्झाना नहीं चाहिए। ऐसा होना बहुत ही अशुभ माना जाता है और यह निर्धनता का सूचक माना जाता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कैसे बचाएं

सर्दियों में तुलसी को मुरझाने से कैसे बचाएं, इस बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ जरूरी बातें और टिप्स। 

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पानी देने का सही तरीका

सर्दियों में तुलसी में ठंडा पानी नहीं डालना चाहिए , ये पौधे पर गलत असर डालता है।  तुसली में पानी डालने से पहले उसे हल्का गुनगुना कर लें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

मिट्टी और बालू मिलाएं

तुलसी के पौधे को यदि मिट्ठी और बालू के साथ लगाया जाए तो पौधे की जड़ों में आवश्‍यक नमी बनी रहती है और अतिरिक्‍त पानी निकल जाता है इससे पौधे की अच्छी ग्रोथ होती है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

लाल कपड़ा ओढ़ाएं

ज्यादा सर्दी होने पर तुसली को ओस और कोहरे से बचाने के लिए पौधे को लाल रंग का कॉटन या चुनरी ओढ़ा दें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कौनसी खाद डालें

तुलसी के पेड़ में कभी भी यूरिया खाद नहीं डालनी चाहिए। धार्मिक मान्‍यताओं वाले इस पौधे में गोबर की खाद या फिर जैविक खाद का ही प्रयोग करें।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पानी की मात्रा

सर्दियों में तुसली के पौधे में ज्यादा पानी डालने से पौधे को नुकसान पहुँचता है।  इसलिए पौधे में कम से कम पानी डाली।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

IND vs SA टेस्ट के पहले दिन के टॉप मोमेंट्स

सफ़ेद लाइन