Author- Afsana 24/04/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
घर से कॉकरोज कम करने के लिए बेकिंग सोडा और चीनी क इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए चीनी और बेकिंग सोडा को पानी में मिला कर थिक पेस्ट बना लें और उसे कॉकरोज की जगहों पर रख दें इससे घर से कॉकरोज भाग जाएंगे।
Credit-Freepik
लैवेंडर के तेल की खुशबू कॉकरोज को भगाने के लिए बेहद कारगर है, इसके लिए आपको लैवेंडर के तेल के साथ पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल की मदद से कॉकरोज की जगहे पर स्प्रे करें इससे कॉकरोज आपके घर से भाग जाएंगे।
Credit-Freepik
नीम का तेल भी कॉकरोज को घर से भागने का काम करता है, इसके इस्तेमाल के लिए नीम का तेल पानी के साथ मिलाकर एक बड़े स्प्रे बोतल में डाल लें और उसे घर के सभी कोनों में छिड़क दें।
Credit-Freepik
कॉकरोज को अगर जड़ से खत्म करना है तो इसके लिए आपको पुदीने की पत्तियों को कॉकरोज के छिपने वाली जगहों पर रख देना है उसकी खुशबू से परेशान होकर कॉकरोज खुद ही घर से खत्म हो जाएंगे।
Credit-Freepik
नींबू का स्वाद हम सभी को खूब पसंद होता है लेकिन आप इसका इस्तेमाल करके घर के सारे कॉकरोज को खत्म कर सकते हैं, जिसके लिए आपको नींबू के रस को पानी में घोल कर घर के सभी कोने में छिड़क देना है इससे जल्द ही कॉकरोज खत्म को सकते हैं।
Credit-Freepik
घर से कॉकरोज को खत्म करने के लिए तेजपत्ता बेहद असरदार है जिसे आपको अपने घर के कौने में रख देना है, इसकी स्मेल कॉकरोज को भगाने में काफी मदद करेगी।
Credit-Freepik
सिरका कॉकरोज को भगाने का एक प्राकृतिक तरीका, जिसका छिड़काव आप अपने घर के सभी कोने में कर सकते हैं जिससे आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
Credit-Freepik
यदि आप चाहते हैं कि आपके घर से कॉकरोज खत्म हो जाएं तो इसके लिए आपको इन सभी नुस्खों के साथ घर में साफ सफाई का भी खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है।