Author- Afsana  22/04/2024

Credit- Freepik

दही असली है या नकली, कैसे करें पता?

Credit-Freepik

गर्मियों में दही का सेवन

गर्मियों के मौसम में दही का अधिक उपयोग किया जाता है, जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद भी साबित होता है।

White Line

Credit-Freepik

असली दही का मिलना है मुश्किल

मार्किट में दही आपको कई प्रकार की प्राप्त हो जाएगी, लेकिन आपको बता दें शुद्ध दही मिल पाना एक चुनौती बन गई है, जिसके चलते आज हम आपको बताएंगे असली दही की पहचान कैसे की जा सकती है।

White Line

Credit-Freepik

पहचान करने का सही तरीका

दही की शुद्धता की पहचाना करने के लिए आप दही को सतह पर गिराएं और यदि दही पानी की तरह बहने लग जाए तो इसका अर्थ है कि दही में मिलावट किया गया है।

White Line

Credit-Freepik

मिलावट वाली दही

 दही यदि पूरी तरह शुद्ध होगी तो वह सतह पर गिराने पर नहीं बहेगा, लेकिन अगर वह बहने लग जाए तो समझ लीजिए कि दही असली नहीं है।

White Line

Credit-Freepik

दही का पानी छोड़ना

दही जमाने के बाद जब उसे काट कर निकाला जाता है तो उसमें से थोड़ा पानी रिसता है ये दही की शुद्धता की दूसरी पहचान है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो इसका मतलब है दही नकली है।

White Line

Credit-Freepik

पानी  और हाइड्रोक्लोरिक  एसिड से करें पहचान

 दही असली है या नकली इसकी सटीक जांच के लिए आप हाइड्रोक्लोरिक एसिड के साथ पानी  का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

इस तरह करें जांच

दही में हाइड्रोक्लोरिक एसिड के साथ बराबर मात्रा में पानी को मिक्स करें और यदि इस दौरान दही अपना रंग बदल कर गुलाबी रंग कर लेता है तो दही में मिलावट किया गया है।

White Line

Credit-Freepik

दही के लाभ

 गर्मियों के मौसम में शुद्ध दही का सेवन करने के कई बड़े लाभ है इससे पाचन दुरुस्त होने के साथ हड्डियां भी मजबूत होती है।

White Line