Author- Naaz Parveen 19/04/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
अक्सर लोग गर्मियों में अपने पसीने की बदबू, बॉडी पर लगी धूल व मिट्टी से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के साबुन व बॉडी वॉश का इस्तेमाल करते हैं।
Credit-Freepik
बाजार से लिए बॉडीवॉश के इस्तेमाल से हमें कई तरह की प्रॉब्लम जैसे स्किन पर सफेद परत और ड्राईनेस की समस्या हो जाती है।
Credit-Freepik
यहीं आज हम आपके लिए इन बॉडीवॉश से होने वाली दिक्कतों और इनसे दूरी बनाने का एक जबरदस्त इलाज लेकर आए हैं।
Credit-Freepik
अपने नहाने के लिए आप एक अच्छा बॉडीवॉश अपने घर पर ही बना सकते हैं। और जिसका तरीका काफी आसान है।
Credit-Freepik
इस बेहतरीन बॉडीवॉश को तैयार करने के लिए आपको एलोवेरा के साथ ग्लिसरीन और शहद की जरुरत होगी।
Credit-Freepik
इन सभी चीजों को एक साथ लाने के बाद आपको इन्हें अच्छी तरह एक बर्तन में मिक्स कर लें।
Credit-Freepik
इस पेस्ट को अच्छे से तैयार करने के बाद आपको नहाते समय इसे एक बॉडीवॉश की तरह अपने शरीर पर लगाना है।
Credit-Freepik
इस घरेलू नुस्खे को अपनाने से आपकी बॉडी काफी ज्यादा सॉफ्ट और ग्लोई बन जाएगी।
Credit-Google Images