Author- Afsana  25/04/2024

Credit- Instagram

घर पर कैसे बनाएं सन स्क्रीन

Credit-Instagram

सनस्क्रीन लगाना है जरूरी

गर्मी के मौसम में स्किन पर सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी है, जिससे त्वच तेज धूप से भी सुरक्षित रहती है।

White Line

Credit-Instagram

घर पर बनाएं 

इस मौसम में सनस्क्रीन खरीदना सभी के बजट में नहीं आता जिसके लिए आप घर पर ही बेहतरी सनस्क्रीन बना सकते हैं, जाने तरीका।

White Line

Credit-Instagram

इन चीजों का करें इस्तेमाल

 घर पर ही सनस्क्रीन बनाने के लिए आपको एलोवेरा जेल, विटामिन ई, जिंक ऑक्साइड लेना है।

White Line

Credit-Instagram

सनस्क्रीन बनाने का तरीका

 सनस्लि्की बनाने के लिए बताए गए सभी सामग्री को एक बाउल में अच्छे से मिक्स करके एक ठीक पेस्ट बना लें।

White Line

Credit-Instagram

SPF काउंट

 सनस्क्रीन में SPF काउंट चाहते हैं तो उसके लिए SPF 20 के लिए केवल 20 प्रतिशत जिंक को ही अच्छे  शामिल करें।

White Line

Credit-Instagram

सनस्क्रीन के लाभ

गर्मियों की तेज धूप से आप इस होम मेड सनस्क्रीन को त्वचा पर लगा सकते हैं, जिससे सूरज की तेज धूप का असर आपकी त्वचा पर नहीं पड़ेगा

White Line

Credit-Instagram

ना लगाने के नुक्सान

तेज धूप के मौसम में सनस्क्रीन लगाए बिना घर से बाहर जाने पर स्किन पर सूरज की तेज धूप स्किन को जलाने का काम करती है जिससे स्किन डैमेज हो जाती है।

White Line

Credit-Instagram

इस बात का रखें ध्यान

घर में बनाए गए इस सनस्क्रीन में सभी चीजें सिमित मात्रा में उपयोग करनी है, और बताए गए सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो जरूर करें।

White Line