Author- Afsana  20/04/2024

Credit- Freepik

गुटखे और सिगरेट से पीले दांतों को ऐसे करें मोतियों सा झिलमिल

Credit-Freepik

बेकिंग सोडा

दातों से पीले दाग साफ करने के लिए आप दांतों पर बेकिंग सोडा लगा सकते हैं, इसके लिए आपको बेकिंग सोडा में केवल पानी मिलना है और एक मिनिट तक दांतों पर लगाएँ रखें।

White Line

Credit-Freepik

केला और संतरे के छिलके

दांतों को मोती जैसे चमकाने के लिए आप केले और संतरे के छिलकों की अंदर वाली साइड को दांतों पर घिसें और उसके बाद ब्रश कर लें इससे आपके दांत फर्क दिखाई देगा।

White Line

Credit-Freepik

नमक से साफ करें दांत

दांतों को साफ करने के साथ मजबूत करने के लिए भी आप नमक से दांतों की सफाई कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

अंडा का छिलका

अक्सर लोग अंडे के छिलके को फेक देते हैं, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इन छिलकों का पाउडर बनाकर आप अपने दांतों को  चमका सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

हल्दी का इस्तेमाल करें

हल्दी के साथ तेल और नमक को अच्छे से मिक्स करके दांतों पर लगाने से, दांतों के सभी पीले दागों को आसानी से साफ किया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

गाजर खाएं

कच्ची सब्जियों के साथ गाजर को भी दांतों से चबा कर खाने से दांतों का पीला पन कम किया होता है।

White Line

Credit-Freepik

नींबू की मदद से दांत करें साफ

नींबू के पौष्टिक गुण दांतों से सभी गुटखे और सिगरेट के पीले पन को आसानी से खत्म कर सकता है, जिसके लिए आप इसे बेकिंग सोडा के साथ मिला कर भी लगा सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

इन बातों का रखें ध्यान

दांतों को साफ करने के लिए ये सभी घरेलू नुस्खे बेहद कारगर है, लेकिन यदि आपके दांतों पर इन सभी उपायों का भी असर नहीं होता है तो आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

White Line