Author : Anshika Shukla Date : 19-12-2023
Credits : Google Images
Credit-Google Images
अक्सर ऐसा होता है कि आप एयरपोर्ट पर गए और आपकी फ्लाइट लेट हो गई। ऐसे में टाइम पास करना बेहद मुश्किल हो जाता है। आगे जानें कुछ ऐसे तरीक़े जिनसे आप एयरपोर्ट पर टाइम पास कर सकते हैं।
Credit-Google Images
फ़ूड कोर्ट की श्रृंखलाओं से लेकर बैठे-बैठे रेस्तरां और कॉफ़ी शॉप से लेकर स्नैक बार तक, एयरपोर्ट पर बहुत चीज़ें होती है। आप कही भी जाकर अपने पेट को आराम और समय बिताने के लिए खाने का आनंद ले सकते हैं।
Credit-Google Images
कहीं भी टाइम पास करने का बेस्ट तरीक़ा होता है गाने सुनना। फ्लाइट के लेट होने पर आप एयरपोर्ट पर बैठे बैठे गाने सुनते सुनते अपनी फ्लाइट का इंतज़ार करें।
Credit-Google Images
जब आपको यात्रा में देरी का सामना करना पड़ता है तो समय गुजारने का एक शानदार तरीका यह है कि असुविधा को हवाई अड्डे के ड्यूटी-फ्री स्टोरों पर खरीदारी में बदल दिया जाए।
Credit-Google Images
हवाई अड्डे एक अद्वितीय चौराहा है, जो दुनिया के हर कोने से व्यक्तियों को एक साथ लाता है। आपकी हर उड़ान नए कनेक्शन और मित्रता के द्वार खोल सकती है।
Credit-Google Images
टेक्नोलॉजी के मदद से आप कही भी कभी अपनी पसंदीदा मूवी देख सकते हैं और एयरपोर्ट पर समय काटने का ये एक सबसे अच्छा तरीक़ा है।
Credit-Google Images
नींद पूरी करने से लेकर अच्छे भोजन का आनंद लेने तक, हवाई अड्डे के लाउंज मुख्य हवाई अड्डे के क्षेत्रों की हलचल से दूर सुकून प्रदान कर सकते हैं।
Credit-Google Images
कोई भी साहित्य या किताब पढ़ना एक अच्छा टाइम पास है। अगर आपके पास कोई किताब नहीं है तो आप फ़ोन पर या एयरपोर्ट पर मौजूद किताब या पत्रिका पढ़कर अपना समय काट सकते हैं।
Credit-Google Images