रहस्यमयी बीमारी 'व्हाइट लंग सिंड्रोम' से इस तरह करें बचाव

Author: Anjali Wala  Date- 03/12/2023

Credit- Google

Credit- Google

कोरोना के बाद चीन में एक और रहस्यमयी निमोनिया ने दस्तक दी है जिसका नाम 'व्हाइट लंग सिंड्रोम' है।

रहस्यमयी निमोनिया

Credit- Google

'व्हाइट लंग सिंड्रोम' सांस की बीमारी है जो तेजी से फैल रही है और इसकी चपेट में ज्यादातर 3 से 8 साल के बच्चे आ रहे हैं।

क्या है 'व्हाइट लंग सिंड्रोम' 

Credit- Google

इसके लक्षण की बात करें तो इसमें खांसी, बुखार, सांस की तकलीफ, सीने में दर्द, थकान और भूख न लगना शामिल है।

लक्षण

Credit- Google

अगर इसकी रोकथाम की बात करें तो प्रिकॉशन के तौर पर कोरोना और अन्य टीका लगवाने की जरूरत है।

टीका जरूरी

Credit- Google

हाथों को बार-बार धोएं ताकि कीटाणुओं को फैलने से रोक सके।

हाथों को धोना

Credit- Google

कहा जा रहा है कि धूम्रपान से फेफड़े को नुकसान पहुंचता है और इससे वाइरस फैलता है।

धूम्रपान

Credit- Google

इस इंफेक्शन से बचने के लिए जरूरी है कि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा हो और ऐसे में स्वस्थ आहार लें।

डाइट

Credit- Google

न सिर्फ डाइट बल्कि आप नियमित व्यायाम भी करें ताकि आपको यह बीमारी बाल भी बांका ना कर सके।

व्यायाम

Credit- Google

मास्क पहनने से भी इन्फेक्शन के खतरे को कम किया जा सकता है और इस बात को ध्यान रखने की जरूरत है।

मास्क