Author- Afsana 16/04/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
कई लोगों को आँखों में काजल लगाना बेहद पसंद होता है, लेकिन आँखों से काजल सही तरीके से हटाना भी बेहद जरूरी होता है जिसका सही तरीका आज हम आपको बताएंगे।
Credit-Freepik
आँखों में लगे काजल को हटाने के लिए आप कई प्रकार के हैक्स को फॉलो कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं सेफली आँखों से काजल कैसे हटाया जाए। ।
Credit-Freepik
आँखों से सेफली काजल क्लीन करने के लोए आप ईयरबड्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit-Freepik
आँखों में लगे काजल को साफ करने के लिए आप ईयरबड्स में लगे कॉटन की मदद से वाटर लाइन को अच्छे से क्लीन कर सकते हैं।
Credit-Freepik
आँखों से वाटरप्रूफ काजल हटाने के लिए आप वेट वाइप्स की मदद ले सकते हैं, इससे आपकी आँखों का काजल आसानी से क्लीन हो जाएगा।
Credit-Freepik
वेट वाइप्स से यदि आप अपनी आँखों से काजल को क्लीन कर रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वेट वाइप्स अधिक केमिकल वाला ना हो वरना इससे आँखों को नुकसान पहुंच सकता है।
Credit-Freepik
नारियल के तेल सभी प्रकार के मेकअप को रिमूव करने में मदद करता है, इसी तरह इसका उपयोग आँखों से काजल को रिमूव करने में भी किया जाता है, इसके लिए कॉटन में इस आयल को डिप कर के आँखों को क्लीन कर सकते हैं।
Credit-Freepik
एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच दूध मिक्स करके उससे भी आप अपने आँखों के काजल को हटा सकते हैं।