फ्रिज की बदबू को कैसे करें दूर?

Credit- Google Images

Author-  Anjali Wala 08/05/2024

बेकिंग सोडा 

आप बेकिंग सोडा का एक कटोरी फ्रिज में रखें और यह फ्रिज से बदबू को हटाने के लिए एक आसान उपाय है।

White Line

Credit- Google Images

जरूरत से ज्यादा सामान

फ्रिज की बदबू को दूर करने के लिए उसमें जरूरत से ज्यादा सामान ना रखें।

White Line

Credit- Google Images

 खाने का चूना 

फ्रिज की बदबू हटाने के लिए आप एक कटोरी में खाने का चूना निकालें और उसे फ्रिज में रख दें।

White Line

Credit- Google Images

 कच्चे कोयले 

आप फ्रिज में कच्चे कोयले के 8-10 टुकड़े रख दे जिससे बदबू नहीं आएगी।

White Line

Credit- Google Images

 नींबू के टुकड़े 

एक नींबू के चार टुकड़े करें और फिर उसे एक दिन के लिए फ्रिज में रख दें बदबू दूर हो जाएगी।

White Line

Credit- Google Images

कॉफी की बींस

फ्रिज को साफ रखने के लिए और उसे बदबू हटाने के लिए कॉफी की बींस को कटोरी में रखकर आप इसे फ्रीज में रखें।

White Line

Credit- Google Images

 पेपर 

आप अपने फ्रिज में किसी भी सामान को रखने से पहले उसे पेपर में लपेट दें इससे भी बदबू चली जाएगी।

White Line

Credit- Google Images

 नींबू और बेकिंग सोडा 

फ्रिज की बदबू को दूर करने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा को मिलाकर उसे स्टोर कर सकते हैं।

White Line

Credit- Google Images

नमक से सफाई

बदबू को हटाने के लिए आप नमक से सफाई करें जिससे फ्रीज आसानी से स्मेल फ्री बन जाएगी।

White Line

Credit- Google Images