Credit- Google

आंवला-रीठा से ऐसे करें सफेद बाल काले

Author: Anjali Wala  Date- 20/11/2023

Credit- Google

स्ट्रेस, लाइफस्टाइल, पॉल्यूशन और खान पान की वजह से सफेद बालों की शिकायत बढ़ती जा रही है।

सफेद बालों की वजह

Credit- Google

अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो देसी नुस्खे अपनाकर सफेद बालों से राहत पाए।

देसी नुस्खे

Credit- Google

आंवला, शिकाकाई और रिठा का इस्तेमाल कर आप सफेद बाल से छुटकारा पा सकते हैं।

इन सामग्री का इस्तेमाल

Credit- Google

सबसे पहले रात में आंवला, शिकाकाई और रिठा को सिलबट्टे में एक कप पानी डालकर भिगोकर रखते हैं।

करें ये काम

Credit- Google

लोहे के सिलबट्टे में इन सामग्री को भिगोकर रखने से ये सामग्री और पानी भी काली दिखेगी।

कालापन

Credit- Google

आयरन से भरपूर ये प्रोडक्ट्स बहुत हेल्दी माने जाते हैं और ये बाल सफेद होने से बचाते हैं।

आयरन से भरपूर

Credit- Google

सुबह इन सामग्री में से बीज निकाल कर अलग कर दे और मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें।

बनाएं पेस्ट

Credit- Google

इस पेस्ट को बालों में लगाकर आधा घंटा के लिए छोड़ दे और फिर पानी से धो ले।

लगाएं मिक्सचर

Credit- Google

आप चाहे तो शैंपू के अलावा रिठा के पानी से भी बालों को धो सकते हैं और यह असरदार उपाय है।

असरदार उपाय