Author- Naaz Parveen 29/06/2024
Credit- Instagram
Credit-Instagram
इंडिया और साउथ अफ्रीका आज के T20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में जीतने के लिए अपनी जी-जान दांव पर लगाने वाली है। चलिए अब दोनों टीमों के बेस्ट बॉलर पर एक नजर डालते हैं।
Credit-Instagram
जसप्रीत बुमराह और एनरिच नॉर्टे ने 13-13 विकेट्स लिए हैं। जसप्रीत ने 8 मैच खेले तो, एनरिच ने 7 मैच।
Credit-Instagram
एनरिच नॉर्टे की बेस्ट परफॉर्मेंस श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के मुकाबले में दिखी थी। वहीं जसप्रीत बुमराह की बेस्ट परफॉर्मेंस भारत और अफगानिस्तान के मुकाबले में दिखी।
Credit-Instagram
जसप्रीत बुमराह ने हाल में अपनी इकॉनमी रेट 4.12 बताई। यहीं एनरिच नॉर्टे की इकॉनमी रेट 5.64 है।
Credit-Instagram
एनरिच नॉर्टे ने 175 रन्स लिए तो, जसप्रीत बुमराह ने 106 रन्स लिए हैं।
Credit-Instagram
जसप्रीत बुमराह का बॉलिंग एवरेज 8.15 है वहीं, एनरिच नॉर्टे का बॉलिंग एवरेज 13.46 है।
Credit-Instagram
बुम्राह ने अब तक टीम के लिए 2 मेडन ओवेर्स लिए हैं। वहीं दूसरी तरफ एनरिच ने एक भी मेडन ओवर नहीं लिया।
Credit-Instagram
दोनों ही खिलाड़ी अपने शानदार गेम से एक दूसरे को जमकर टक्कर देते हैं। यहीं आज देखना यह होगा कि दोनों में से मैच में किसका सिक्का चलेगा।
Credit-Instagram