इन टिप्स को अपना लिया तो चीते की तरह दौड़ेगा Laptop

Pic Credit- Google

अगर आपका लैपटॉप भी स्लो चलने लगा है तो परेशान न हों बस इन टिप्स को फॉलो करें।

Pic Credit- Google

सबसे पहले विंडो यूजर्स लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए मेनू में रन लिखकर सर्च करें और Run ऑप्शन misconfig टाइप करके आगे बढ़ें।

Pic Credit- Google

अब System Configuration पर जाएं और Boot ऑप्शन पर क्लिक करें।

Pic Credit- Google

Number of Processors पर टिक करें और नीचे नंबर की ड्रॉप डाउन लिस्ट में सबसे बड़ा नंबर चुनें और सिस्टम को रिस्टार्ट कर दें।

Pic Credit- Google

थर्ड पार्टी एंटीवायरस को हटाएं और जंक फाइल्स को भी डिलीट करें।

Pic Credit- Google

ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट को डाउनलोड करने में देरी न करें।

Pic Credit- Google

जिन ऐप्लिकेशन्स की जरूरत नहीं है उन्हें डिलीट करें।

Pic Credit- Google

अगर आपका लैपटॉप स्टार्टअप प्रोसेस के दौरान ज्यादा समय ले रहा है तो टास्क मैनेजर से कुछ सर्विस एनेबल करें।

Pic Credit- Google

ऐसा करने से लैपटॉप पर सर्विस लोड कम होगा और आपका लैपटॉप स्मूद काम करेगा।

Pic Credit- Google