अगर आप भी करते हैं PPF और सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश, तो जान लीजिये यह डिटेल्स
PICTURE CREDIT - GOOGLE
अगर आप एनएससी, पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजनाओं जैसी बचत योजना में निवेश करते हैं तो आप खुश हो सकते हैं।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
क्योंकि 1 जुलाई, 2022 से इन स्कीमों में निवेश पर आपको जबरदस्त रिटर्न मिलने वाला है. के लिए खुशखबरी है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
माना जा रहा है केंद्र सरकार अपनी पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि जसेी बचत योजना पर ब्याज दरों में जबरदस्त बढ़ोतरी कर सकती है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
उम्मीद जताई जा रही है कि 1 जुलाई, 2022 से वित्त मंत्रालय सरकार की बचत योजनाओं पर 0.50 से लेकर 0.75 फीसदी तक ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
PPF पर 7.1 फीसदी सलाना ब्याज दर मिलता है, NSC यानि नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 6.8 फीसदी सलाना ब्याज मिलता है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी तो सीनियर सिटीजन टैक्स सेविंग स्कीम पर 7.4 फीसदी ब्याज मिल रहा है। किसान विकास पत्र पर 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
एक वर्षीय सावधि जमा योजना पर 5.5 प्रतिशत , एक से पांच साल की सावधि जमा पर 5.5-6.7 प्रतिशत की ब्याज दर और पांच साल की जमा योजना पर 5.8 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।