Credit: Google
ये कर लिया तो कभी स्लो नहीं होगा लैपटॉप
Credit: Google
कभी-कभी लैपटॉप अपनी स्पीड में काम करना बंद कर देता है जिससे आप लोगों के काम में असर आता है।
Credit: Google
अगर आपका लैपटॉप स्लो चलना शुरु कर दे, तो इन तरीकों को आजमा कर लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकते है।
Credit: Google
जब आप लैपटॉप यूज करते है तो कई बार फोरग्रांउड और बैकग्रांउड में बहुत सारे प्रोग्राम चल रह होते है।
Credit: Google
इसी के कारण लैपटॉप की स्पीड में प्रभाव पड़ता है, इसलिए आप उन प्रोग्राम को हटा दे।
Credit: Google
कभी-कभी ब्राउजर में काफी सारे टैब खुले होते है जिसके चलते लैपटॉप की रैम और प्रोसेसर में असर पड़ता है।
Credit: Google
जितना हो सके उन टैब को हटा दे जिनको आप यूज नहीं करते है, जिससे आप का लैपटॉप सही स्पीड में चलेगा।
Credit: Google
लैपटॉप को रिस्टार्ट करने से वह अपनी पुरानी स्पीड में चलने लग जाता है।
Credit: Google
जब लैपटॉप का यूज करते है तो स्टार्टअप ऐप डेवलप होने लग जाते है जिस वजह से लैपटॉप की स्पीड कम हो जाती है।
Credit: Google
लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको उन प्रोग्राम को डिलीट कर दे जिसे आप इस्तेमाल नहीं करते है।
Credit: Google
इसे भी पढ़े: दमदार प्रोसेसर के साथ VIVO AIR PAD क्या बड़ी कंपनियों के लिए बनेगा आफत, मिल सकती हैं ये खूबियां