रात में मोजे पहनकर सोते हैं आप तो हो सकते हैं ये 8 नुकसान

Author: Anjali Wala  Date: 02/01/2024

Credit- Google

Credit- Google

सर्दियों में रात के समय मोजे पहनकर सो रहे हैं तो आपको सचेत होने की जरूरत है क्योंकि इससे कई नुकसान हो सकते हैं।

सचेत होने की जरूरत

Credit- Google

सर्दियों में सोते समय टाइट मोजे पहनने से ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है और ऐसे में भूलकर भी यह गलती ना करें।

ब्लड सर्कुलेशन 

Credit- Google

रात को सोते समय मोजे पहनने की वजह से पैरों में इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है और फंगल इन्फेक्शन का खतरा रहता है।

पैरों में इन्फेक्शन 

Credit- Google

टाइट मोजे पहनकर सोने से आप रात भर असहज महसूस कर सकते हैं और अनिद्रा की परेशानी हो सकती है।

अनिद्रा

Credit- Google

मोजे पहनने से ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होगा और इससे आपको खुजली की परेशानी भी हो सकती है और घबराहट महसूस होना लाजमी है।

घबराहट

Credit- Google

ओवरहीटिंग की समस्या से आप जूझ सकते हैं अगर आप रात में सोते समय जुराब पहनते हैं तो तापमान बढ़ सकता है।

ओवरहीटिंग 

Credit- Google

मोजे पहन कर सोने से पैरों की नसों पर दबाव पड़ता है और हार्ट तक खून पहुंचने में परेशानी आ सकती है।

हार्ट परेशानी

Credit- Google

सांस लेने में तकलीफ भी मोजे पहनकर सोने से होती है और ऐसे में परेशानी बढ़ सकती है।

सांस लेने में तकलीफ

Credit- Google

मोजे के कारण एयर पास नहीं हो पाती है जिसके कारण शरीर का तापमान बढ़ सकता है और ओवरहीटिंग के कारण सिर में गर्मी बढ़ जाती है।

सिर में गर्मी