Author- Naaz Parveen 10/05/2024

Credit- Freepik

गर्मी में हीटवेव से चाहते हैं बचना तो पिएं कोकम शरबत, जानें फायदे

Credit-Freepik

गर्मियों में कोकम 

कोकम में कई तरह के गुण पाए जाते हैं, जिससे यह गर्मियों के लिए काफी फायदेमेंद और लाभकारी  माना जाता है।

White Line

Credit-Freepik

गर्मियों में कोकम का शरबत 

अगर आप भी हीटवेव से परेशान हैं और इससे  राहत चाहते हैं तो, आपको आज ही कोकम का शरबत पीना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

कैसी बनाएं 

कोकम का शरबत बनाने के लिए आपको उसे पहले पानी में भीगोना है और फिर मिक्सर में अच्छी तरह पीस लेना है। उसे पीसने के बाद उसमें थोड़ा पानी और जीरा पाउडर मिलाएं।

White Line

Credit-Freepik

कोकम शरबत के फायदे 

चलिए अब जानते हैं गर्मियों में कोकम का शरबत पीने के क्या फायदे होते हैं।

White Line

Credit-Freepik

पाचन बेहतर होगा 

कोकम का शरबत आपके पेट को ठंडा और पाचन को भी बेहतर बनाता है। जिससे आपको गर्मियों में पाचन की दिक्कतें नहीं होती।

White Line

Credit-Freepik

हाइड्रेट रहेगी बॉडी 

कोकम का शरबत पीने से आपकी बॉडी हाइड्रेट और डीटॉक्स रहती है।

White Line

Credit-Freepik

नहीं होती हार्ट ही दिक्कत 

गर्मी बढ़ने से अक्सर लोगों को हार्ट की दिक्कत हो जाती है और इससे राहत पाने के लिए आप कोकम का शरबत पी सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

ब्लडप्रेशर के लिए फायदेमंद 

कोकम का शरबत आपके बढ़ते ब्लडप्रेशर को कंट्रोल करने के लिए भी काफी अच्छा और लाभकारी माना जाता है।

White Line