Author- Afsana 19/05/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
गर्मी के मौसम में खाने पीने की चीजों को फ्रेश रख पाना थोड़ा कठिन हो जाता है, जिसके लिए लोग फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं। दूध को भी फ्रिज में फ्रेश रखा जा सकता है।
Credit-Freepik
फ्रिज में दूध रखते समय इन खास बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, इससे दूध फटने से लेकर खराब होने से भी बच सकता है।
Credit-Freepik
दूध के बर्तन को या पैकेट को कभी भी फ्रिज के दरवाजे पर नहीं रखना चाहिए, इससे दूध के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए इसे फ्रिज के अंदर रखना चाहिए।
Credit-Freepik
जितना इसके लिए सही जगह जरूरी है उतना ही जरूरी है इसे ढक कर रखना, इससे दूध में बाकी चीजों की स्मेल नहीं जाती है जिससे दूध फटने से बचा रहता है।
Credit-Freepik
दूध को फ्रिज में फ्रेश रखने के लिए 7 दिनों तक रखा जा सकता है।
Credit-Freepik
दूध को लंबे समय तक फ्रेश और ठीक रखने के लिए उसे एयर टाइट बॉक्स में बंद कर के रखना चाहिए।
Credit-Freepik
दूध को फ्रिज में फ्रेश रखने के लिए फ्रिज का तापमान 32 डिग्री से 39.2 डिग्री के बीच ही होना चाहिए।
Credit-Freepik
दूध रखने से पहले सबसे जरूरी है उसे उबालना, इससे दूध फ्रिज में काफी समय तक फ्रेश रखा जा सकता है और फटने से भी बचाया जा सकता है।
Credit-Freepik