सर्दियों में स्टाइलिश दिखने है तो इस तरह पहनें स्कार्फ

Author: Anjali Wala  Date- 22/11/2023

Credit- Google

Credit- Google

स्कार्फ सिंपल लुक को खास बनाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और आप इसे अलग-अलग डिजाइन से पहन सकती हैं।

अलग-अलग डिजाइन

Credit- Google

कहीं भी बाहर जाने से पहले आप स्कार्फ को कैजुअल तरीके से गले में डालकर स्टाइल कर सकती हैं।

कैजुअल स्टाइल

Credit- Google

स्कार्फ को डबल करके गले में डाल लें और दोनों साइड से नोट बनाकर इसे गले में लपेट लें।

फ्रेंच नॉट स्टाइल

Credit- Google

आप चाहे तो सिंपल तरीके से शॉल के स्टाइल में इसे लपेट सकती हैं।

शॉल स्टाइल

Credit- Google

यह आपको सर्दियों से बचने में के लिए परफेक्ट ऑप्शन है और इसे पूरी गर्दन कवर हो जाती है।

टर्टल स्टाइल

Credit- Google

स्कार्फ को इस तरह लपेटकर एक साइड से लंबा और दूसरे साइड से छोटा रखें।

इस तरह करें डिजाइन

Credit- Google

आप चाहे तो इस स्कार्फ को सिंपल किसी भी ड्रेस के साथ पहनकर इसे बेल्ट के साथ बांध सकती हैं।

बेल्ट से बांधे

Credit- Google

स्कार्फ को आगे से बांधने का ट्रेंड तो खूब देखा होगा लेकिन आप इसे पीछे से बांधकर भी स्टाइल कर सकती हैं।

पीछे से बांधे

Credit- Google

फ्रिंज्ड भी काफी डिमांड में है और आप इसे स्कार्फ की तरह ट्राई कर सकती है जो स्टाइलिश बनाने के लिए बेस्ट है।

फ्रिंज्ड शॉल