बारिश में बह गई है कार तो यहां से मिलेगा क्लेम
Credit: Google
मानसून के इस महीनें में कई आपदाएं समाने आ रही है, ऐसे में हर जगह जल भराव हो गया है।
Credit: Google
इसी आपदा के चलते लोगों की कार और बाइक बाढ़ में डूब रही है।
Credit: Google
आइए जानते है अगर आपकी कार इसका शिकार बनती है तो आपको ऐसी हलात में क्या करना चाहिए।
Credit: Google
सबसे पहले आपको अपने कार का बीमा करवाना होगा और अगर आपने कार बीमा करवाई है तो उसकी पॉलिसी जान लें।
Credit: Google
कुछ कार बीमा कपंनी ऐसी पॉलिसी देती है जिसमें प्राकृतिक आपदा के दौरान अगर कोई नुकसाम हुआ है तो उसका खर्च कपंनी करेगी।
Credit: Google
तो ऐसे में नंबर वन में आती है व्यापक कार बीमा पॉलिसी जिसमें कोई भी प्राकृतिक आपदा हो उसकी भरपाई कपंनी करेगी।
Credit: Google
पर ये पॉलिसी इंजन और गियरबॉक्स जैसे कुछ नुकसान की भरपाई नहीं करती है।
Credit: Google
इंजन की सुरक्षा के लिए इंजन सुरक्षा कवर लेना होगा जिसमें इंजन के पार्ट्स के मरम्मत के लिए भरपाई मिलेगी।
Credit: Google
नो क्लेम बोनस में अगर आप एक भी क्लेम ले लेते है तो आप NCB से वंचित हो जाओगे।
Credit: Google
अगर आपकी कार बाढ़ के कारण मरम्मत योग्य भी नहीं रही तो ऐसी स्थिति में चालान कवर पर वापसी पॉलिसी काम आती है।
Credit: Google
इस पॉलिसी में आपको रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्समिला कर सारे पैसे मिलते है पर यह पॉलिसी के शर्तों पर निर्भर करता है।
Credit: Google
यह भी पढ़े: Delhi Flood Warning: दिल्ली पर मंडराया बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान तक पहुंची यमुना, एक्शन में दिल्ली सरकार
Credit: Google