नरेंद्र मोदी स्टेडियम की ये बातें आपको कर देंगी हैरान

Author: Diksha Gupta Date: 19/11/2023

Credit- Google Images

नरेंद्रमोदी स्टेडियम

Credit- Google Images

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप का महामुकाबला नरेंद्रमोदी स्टेडियम में होने जा रहा है।

खास है

Credit- Google Images

हर कोई इस मैच का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहा है, वहीं जहां यह मुकाबला हो रहां है उसके बारे में भी पता होना चाहिए।

सबसे बड़ा

Credit- Google Images

यह स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद में स्थित पूरी दुनियां का सबसे बड़ा स्टेडियम हैं।

इसका व्यू

Credit- Google Images

इस पूरे स्टेडियम का व्यू काफी शानदार है जिसे उन्नत तकनीक की मदद से बनाया गया है।

सीट

Credit- Google Images

इसके अंदर कुल दर्शको की सीटों की संख्या 132,000 है जोकि अब तक की सबसे ज्यादा है।

लेटेस्ट तकनीक

Credit- Google Images

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इनोवेटिव एलईडी लाइट सिस्टम लगाया गया है, ताकि दर्शकों का एक्सपीरियंस शानदार बन सके।

फेसीलिटीज

Credit- Google Images

इस स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास लुक देने के लिए इसे आधुनिक तकनीकों से लेस किया गया है, जिसमें 4 ड्रेसिंग रूम, 55 क्लब हाऊस समेत 76 कोरपोरेट ऑफिस भी हैं।

वर्ल्ड क्लास

Credit- Google Images

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक बड़ा और मन मोह लेने वाला स्वीमिंग पूल भी बनाया गया है।

खाना-पीना

Credit- Google Images

हर एक दर्शक दीर्घा में लोगों के एक्सपीरियंस को आराम दायक बनाने के लिए फूड कोर्ट और खाने का एरिया भी मौजूद है।