Wi-Fi से कनेक्ट होने के बाद भी नहीं चल रहा इंटरनेट तो फॉलो करें ये टिप्स

Photo - Google

कई बार हमारा सिस्टम वाई-फाई से कनेक्टेड होता है फिर भी उसमें इंटरनेट नहीं चलता

Photo - Google

ऐसे में हम तकनीकी जानकरियों की कमी होने के कारण कमजोर पड़ जाते हैं। 

Photo - Google

अगर आप भी इस परेशानी का सामना करते हैं तो परेशान न हों।

Photo - Google

यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इस परेशानी से निजात पा सकेंगे।

Photo - Google

सबसे पहले आपको एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल करना चाहिए।

Photo - Google

लैपटॉप को एयरप्लेन मोड पर डालें और फिर उसे एयरप्लेन मोड से हटा दें। 

Photo - Google

वाई-फाई को करें चेक और वाई-फाई को फोरगेट करके दोबारा लॉगइन करें।

Photo - Google

अपने सिस्टम को रीस्टार्ट करने से भी कई बार परेशानी से छुटकारा मिल जाता है। 

Photo - Google

चेक करें कि कहीं आपका इंटरनेट डेटा एक्सपायर तो नहीं हो गया। अगर हो गया है तो तुरंत रीचार्ज कराएं।

Photo - Google

राउटर की सेटिंग को चेक करें और पॉवर ऑफ करके ऑन करने से भी दिक्कत खत्म हो सकती है।

Photo - Google