Author- Afsana 05/05/2024
Credit- Instagram
Credit-Instagram
लखनऊ सुपर जायंट्स अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में IPL 2024 के एक बड़े मुकाबले में कोलकाता का स्वागत करेगी।
Credit-Instagram
LSG और KKR टीम्स अब तक एक साथ चार बार एक दूसरे को टक्कर दे चुकी है। जहां KKR एक मैच जीती और वहीं LSG तीन मैच जीती है।
Credit-Instagram
इस IPL सीजन में टीमों के बीच खेला गया आखिरी मैच KKR ने 8 विकेट के साथ जीता था।
Credit-Instagram
लखनऊ सुपर जायंट्स की कैप्टेंसी केएल राहुल करेंगे और कोलकाता नाइट राइडर्स की कैप्टेंसी श्रेयस अय्यर के हाथों में है।
Credit-Instagram
लखनऊ सुपर ज्वाइंड्स ने अपने होम ग्राउंड में कुल 13 मैच खेले हैं। जिनमें से 7 मैच जीती और 5 मैच हारी है, एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
Credit-Instagram
सबसे शानदार बैटिंग परफॉर्मेंस क्विंटन डे कॉक ने दिखाई जिसके साथ उन्होंने 4 पारियों पर 228 रन बनाए।
Credit-Instagram
मोहसिन खान ने सबसे ज्यादा विकेट लिए, उन्होंने 4 पारियों पर 6 विकेट लिए जिसमें 20 में 3 विकेट उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था।
Credit-Instagram
LSG और KKR के बीच का ये मैच आज 5 मई 2024 को शाम 7:30 बजे होगा। जिसे आप स्टार स्पॉट्स नेटवर्क या जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।