Author- Afsana  7/03/2024

Credit- Google

घर में बंद घड़ी का होना शुभ या अशुभ?

Credit-Google

जीवन में घड़ी की भूमिका

घड़ी सभी घरों में समय देखने के लिए इस्तेमाल की जाती है, घर में साधारण सी घड़ी आप के जीवन पर बड़ी भूमिका अदा करता है, वास्तु के अनुसार घड़ी का खराब होना कई संकेत देता है।

White Line

Credit-Google

घड़ी का बंद होना

घर की दिवार पर टंगी घड़ी कभी भी खराब हो जाती है जिसे सभी साधारण बात मानते हैं लेकिन यही वास्तु के अनुसार कई मुसीबतों का संकेत देता है।

White Line

Credit-Google

नकारात्मकता

 घर में लगी घड़ी खराब हो जाना वास्तु के अनुसार शुभ नहीं है, ऐसा होने पर घर में नकारात्मकता आने लगती है।

White Line

Credit-Google

तनाव का माहौल

खराब घड़ी घर में तनाव की स्थिति को जन्म देती है, इसलिए बेहतर है कि जल्द उस घड़ी को हटा दिया जाए।

White Line

Credit-Google

आर्थिक तंगी 

बंद घड़ी घर में आर्थिक तंगी की मुसीबत भी लाता है, साथ ही इससे पैसों का नुकसान होने का भी खतरा बना रहता है।

White Line

Credit-Google

करें ये एक काम

बंद घड़ी को जितना जल्दी हो सके उसे ठीक करा लें या घड़ी को तुरंत बदलें, इससे आने वाली मुसीबतों का खतरा टल सकता है।

White Line

Credit-Google

घड़ी की सही दिशा

 घर में खुशाली बनाए रखने के लिए आप को घर में घड़ी उत्तर दिशा में ही लगाना चाहिए।

White Line

Credit-Google

इस भूल से बचें 

घर में कभी भी दक्षिण दिशा में घड़ी नहीं लगानी चाहिए, वरना इसका नकारात्मक प्रभाव आप को झेलना पड़ सकता है,  इसी तरह खराब घड़ी का घर में होना अशुभ माना जाता है।

White Line