Author- Afsana  2/04/2024

Credit- Freepik

झाड़ू किचन में रखना सही या गलत?

Credit-Freepik

किचन में झाड़ू रखने से  आती है मुसीबतें

कई लोग घर के किचन में झाड़ू रख देते हैं, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए इससे घर में कई बड़ी परेशानियां आती हैं।

White Line

Credit-Freepik

माँ लक्ष्मी का रूप

 हिंदू धर्म के मुताबिक झाड़ू को माँ लक्ष्मी का रूप माना जाता है, जिससे इसे गलत जगह पर नहीं रखना चाहिए वरना घर से खुशहाली खत्म होने लगती है।

White Line

Credit-Freepik

घर में बैक्टीरियल का आना

 झाड़ू को किचन में रखने से घर में कई खतरनाक बैक्टीरियल आने लगते हैं, साथ ही किचन में रखा खाना भी बहुत जल्द खराब हो जाता है।

White Line

Credit-Freepik

इस दिशा में रखें झाड़ू

वास्तु के अनुसार घर में झाड़ू को दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना सही है, इसी के विपरीत किसी अन्य दिशा में झाड़ू रखने से घर में परेशनी आने लगती है।

White Line

Credit-Freepik

ऐसी जगह रखें झाड़ू

घर में झाड़ू रखने की बात करें तो झाड़ू को ऐसी दिशा में रखना चाहिए जहां पर लोगों का ध्यान ना जाता हो, और ध्यान रखें कि झाड़ू को कभी भी खड़ा कर के नहीं रखना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

इस दिशा में झाड़ू रखने से बचे

झाड़ू को उत्तर या पूर्व दिशा में या घर के किसी कोने में रखने से बचना चाहिए क्योंकि इन जगहों पर देवी देवताओं का वास माना जाता है।

White Line

Credit-Freepik

घर में झगड़े होना

झाड़ू को किचन में रखने के कारण परिवार में कलेश और झगड़े होने लगते हैं।

White Line

Credit-Freepik

बुरा समय 

झाड़ू को किसी भी दिशा में या कही भी रखने से घर में सभी का बुरा समय चलने लगता है, जिससे सभी को कई प्रकार की परेशनियों को झेलना पड़ता है।

White Line

Credit-Freepik

click here

White Line