Author- Afsana 16/05/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
सभी लोगों को अलग-अलग शौक होता है, जसमें से एक शराब के शौकीन लोग भी होते हैं। जो शराब को फ्रिज में रख देते हैं तो क्या में फ्रिज में शराब रखना सही है या गलत? चलिए हम बताते हैं।
Credit-Freepik
शराब ऐसी चीज है जिसे रूम टेम्परेचर में भी रखा जा सकता है, लेकिन आप इसे फ्रिज में भी रख सकते हैं जिससे ना ही शराब को कोई नुकसान होगा और ना ही फ्रिज को।
Credit-Freepik
कई रिसर्च से साबित है कि फ्रिज में शराब रखना सही है, चाहें तो फ्रीजर में भी रख सकते हैं।
Credit-Freepik
फ्रिज में विस्की को अधिक तापमान में रखने से बचना चाहिए, क्योंकि लंबे समय तक फ्रिज में व्हिस्की रखे रहने के कारण बॉटल फट भी सकती है।
Credit-Freepik
फ्रिज में वाइन रखने के लिए एक सीमित समय निर्धारित है, अगर आप फ्रिज में वाइन को 30 मिनट से ज्यादा रखते हैं तो ये फ्रिज को हानी पहुंचा सकती है।
Credit-Freepik
किसी भी शराब को फ्रिज के डीप में ना रखें उसे आप ढक्कन वाली जगह पर या फ्रिज के पहले दूसरे खाने में रख सकते हैं।
Credit-Freepik
शराब एक तरल चीज है जो कि फ्रिज में रखने के बावजूद भी कभी नहीं जमती है, जिसकी वजह ऑर्गेनिक मोलिकुल है जो इसे ठंडे में भी जमने से रोक देता है।
Credit-Freepik
फ्रिज में अगर आप शराब रखना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है कि आप शराब को ठंडे होने तक के लिए ही फ्रिज में रखे जिसके बाद उसे फ्रिज से निकाल लें।
Credit-Freepik