Author- Afsana  21/05/2024

Credit- Freepik

फ्रिज में गर्म खाना रखना सही या गलत?

Credit-Freepik

आप भी फ्रिज में रखते हैं  गर्म खाना?

अक्सर लोग खाने को जल्दी ठंडा करने के लिए गर्म खाने को फ्रिज में रख देते हैं, जो सही नहीं है, फ्रिज के मैन्‍युअल में भी साफ लिखा होता है कि गर्म खाना फ्रिज में ना रखें क्योंकि इससे फ्रिज को नुकसान पहुंचता है।

White Line

Credit-Freepik

फ्रिज में गर्म खाना ना  रखने की वजह

इसी के साथ आपको ये भी जानना चाहिए कि फ्रिज में गरमागरम खाना रख देने से फ्रिज की कार्य क्षमता कम हो जाती है, जिससे वो बाकि अन्य चीजों को भी कूलिंग नहीं दे पाता है।

White Line

Credit-Freepik

जल्दी खराब हो जाता है फ्रिज

फ्रिज में लगातार गर्म खाना रखने की आदत से फ्रिज लंबे समय तक नहीं चल पाता, या यूं समझे कि फ्रिज समय से पहले खराब हो जाता है।

White Line

Credit-Freepik

फ्रिज के कम्‍प्रेसर पर पड़ता है असर

रिपोट्स के मुताबिक रेफ्र‍िजरेटर में गर्म खाना रखने पर फ्रिज को तापमान मैनेज करने के लिए  कम्‍प्रेसर को अधिजक काम करना पड़ता है जिससे ये कुछ सालों बाद ही खराब हो जाती है।

White Line

Credit-Freepik

खराब हो सकता है खाना

रिसर्च में बताया गया है कि गर्म खाना फ्रिज में रखने से गर्म खाने से निकला भाप फ्रिज की दीवारों पर पानी की बूंदे जमा देता है जो खाने में जाकर खाने को खराब कर देती है।

White Line

Credit-Freepik

पौषक तत्व की होती है कमी

 फ्रिज में लंबे समय तक भोजन रखने से उनमें पौषक तत्व की भी कमी हो जाती है, जिसके बाद उस भोजन को खाने से सेहत नहीं बनती है।

White Line

Credit-Freepik

ना करें ये भूल

 फ्रिज में गर्म खाना रखने की आदत आपमें भी है तो इसे बदल लेना चाहिए, वरना आपका फ्रिज कभी भी खराब हो सकता है।

White Line

Credit-Freepik

भोजन ठंडा होने पर ही रखें

अगर आप किसी भी भोजन को फ्रिज में रखना चाहते हैं तो उससे पहले उसे अच्छे से ठंडा होने दें, उसके बाद ही रखें।

White Line