Author- Afsana  22/05/2024

Credit- Freepik

फ्रिज में प्याज रखना सही या गलत?

Credit-Freepik

फ्रिज में प्याज का रखना

फ्रिज में खाने पीने की सभी चीजों को कई दिनों तक स्टोर किया जा सकता है, लेकिन कुछ सब्जियां हैं जिन्हें फ्रिज में रखने से लाभ के बदले गहरा नुकसान उठाना पड़ता।

White Line

Credit-Freepik

कटा हुआ प्याज

 खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए प्याज का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है, जिससे कई महिलाएं छिले और कटे हुए प्याज को फ्रिज में रख देती हैं। लेकिन ऐसा करना सख्त मना किया गया है।

White Line

Credit-Freepik

पनपते हैं बैक्टीरिया

फ्रिज में कटा हुआ प्याज रखने से इसलिए मना किया जाता है क्योंकि उस प्याज में कई तरह के बैक्टीरिया पनप जाते हैं। जिसका कारण पर्यावरण है जिससे प्याज ऑक्सिडाइज्ड हो जाता है और प्याज खराब हो जाता है।

White Line

Credit-Freepik

फ्रिज में फैलती है बदबू 

 प्याज की सुगंध काफी तेज होती है जिससे यदि फ्रिज में काट कर रख दिया जाता है तो उसकी स्मेल बाकी के रखे चीजों में आसानी से ट्रांसफर हो जाती है, जो स्वाद पूरी तरह बिगाड़ देती है।

White Line

Credit-Freepik

पौष्टिक तत्वों की होती है कमी

प्याज को फ्रिज में रखने के कुछ समय बाद ही वो सिकुड़ने लगता है, और प्याज गीला भी हो जाता है जिससे प्याज खराब हो जाता है,  साथ ही इस तरह फ्रिज में प्याज रखने से इसके पौष्टिक तत्वों में भी कमी आ जाती है।

White Line

Credit-Freepik

फ्रिज में प्याज ना रखने की वजह

फ्रिज में प्याज ना रखने का कारण है कि ये जमीन में उगने वाली सब्जी है, जिसे गर्माहट, और अंधेरे वाले स्थान पर रखना ज्यादा फायदेमंद है, वरना फ्रिज में प्याज रखने से वो गीला और चिपचिपा हो जाता है जिसका अर्थ है कि प्याज खराब हो चुका है।

White Line

Credit-Freepik

पाचन में हो सकती है समस्या

कटे हुए प्याज में बैक्टीरिया हो जाते हैं जिससे उसका सेवन करने से पाचन संबंधित समस्या भी हो सकती है।

White Line

Credit-Freepik

प्याज स्टोर करने का सही तरीका

अगर आप प्याज को फ्रिज में स्टोर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक बॉक्स का इस्तेमाल करना होगा जिसमें प्याज रखकर उसे अच्छे से बंद कर दिया जाए, इस तरह से उसमें बैक्टीरिया भी नहीं पनपेंगे।

White Line